Monday, January 11, 2010

यथार्थ

कन्यादान महादान है। ऐसा सभी कहते हैं। मोक्ष पाने के लिऐ जीवन में एक बार कन्यादान अवश्य करना चाहिये। अपनी न सही, किसी और की कन्या ही सही। पर जिनकी बेटियां कोर्ट में विवाह कर लेती है,उनकी माँएं किस मंड्प में कौन से अक्षत और स्वर्ण को हाथ में लेकर अपनी पुत्री का हाथ एक योग्य पुरुष के हाथ में सौपती होंगी। कभी -कभी अक्सर वैसी बेटियां तो स्वयं का ही दान कर देतीं हैं,एक ऐसे पुरुष के हाथ जो योग्य हो न हो पर पुरुष है, मात्र पुरुष। पुरुषार्थ हो न पशुत्व अवश्य होता है ।

Saturday, November 21, 2009

पुरुषश्य भाग्यम्।

शतदल के खिलने मे आपका सहयोग अपेक्षित है।















कार्येषु दासी





करणेषु मन्त्री







रुपेच लक्ष्मी





क्षमया धरित्रि







भोज्येषु माता



,

शयनेषु रम्भा,



षटकर्म युक्ता





कुलधर्म पत्नी







स्त्री अपने विभिन्न रुपों में सदा

सदा से पुरुषों का नेत्रित्व करती आई है। परन्तु वह

नासमझ पुरुष स्वयं को सर्वशक्तिमान मानकर अपने में

इतराता रहा है। हाय रे,पुरुष!तुझे इतनी भी समझ

नही?तू जन्म से लेकर म्रृत्युपर्यंत नारी की गोद ही

खोजता है फ़िर भी??????????????????????????????????????

Monday, November 9, 2009

शतदल

शतदल के खिलने मे आपका सहयोग अपेक्षित है।